रिहायशी इलाकों के घरों में उद्योग, कलेक्टोरेट जनदर्शन में ध्वनि प्रदूषण की शिकायत
रिहायशी छेत्रों में अवैध रूप से स्थापित गृह उद्योग की वजह से परेशान नागरिक शिकायत लेकर सरकारी दफ्तरों में चक्कर काटने को मजबूर। कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में मंगलवार को एक मामला पहुंचा। स्थानीय लोगों ने ध्वनि प्रदूषण से लंबे समय से परेशान होना बताया। पढ़िए पूरी ख़बर...;
रायपुर: शहर में विशेष मौके ही नहीं, बल्कि सामान्य दिनों में भी लोग ध्वनि प्रदूषण से परेशान हैं। ऐसे हिस्से, जहां रिहायशी क्षेत्र घोषित किया गया है, वहां भी अवैध रूप से गृह उद्योग स्थापित कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से अब लोग शिकायत लेकर सरकारी दफ्तरों में चक्कर काटने को मजबूर हैं। कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में मंगलवार को एक ऐसा ही मामला पहुंचा। यहां स्थानीय लोगों ने ध्वनि प्रदूषण से लंबे समय से परेशान होना बताया। कलेक्टर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों ने कहा, कई बार उन्होंने पर्यावरण विभाग को चिट्ठी लिखते कार्रवाई की मांग की, लेकिन किसी ने भी ठोस कार्रवाई नहीं की। जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखंडों के लोगों ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराते हुए उन्हें आवेदन दिया। कलेक्टर सौरभ कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदन पर नियमानुसार निराकरण कर उन्हें लाभान्वित करने निर्देशित किया।