महिला आईएएस की पहल: 61 अमृत सरोवरों में पहली बार लहराया तिरंगा, ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने गाया राष्ट्रगान

61 अमृत सरोवरों के तट पर पूरे उत्साह और गरिमा के साथ तिरंगा लहराया गया। राज्य शासन कर रहा है 175 अमृत सरोवर तैयार। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-01-27 09:52 GMT

रविकांत सिंह राजपूत-कोरिया। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान राज्य शासन के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन के नेतृत्व में कोरिया और एमसीबी जिले में गणतंत्र का पर्व 61 अमृत सरोवरों के तट पर पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कोरिया और एमसीबी जिले में महात्मा गांधी नरेगा के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवरों के तट पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने देश की शान तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान गाया।

बतादें कि आजादी के अमृत वर्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कोरिया और एमसीबी जिले में कुल 175 अमृत सरोवर तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही नए तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है और बड़े क्षेत्रफल के तालाबों का उन्नयन भी किया जा रहा है। जन-जागरूकता के साथ जल संचय को लेकर हर ग्रामीण को सचेत करने के लिए राज्य शासन के निर्देषानुसार कोरिया जिले और एमसीबी जिले के चालीस से ज्यादा सरोवरों के तट पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा फहराया। 

Delete Edit

राज्य शासन ने अमृत सरोवरों के किनारे सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराने के दिए निर्देश

जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने बताया कि राज्य शासन से गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों में जल संचय के महत्वपूर्ण संसाधनों के निर्माण के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवरों के किनारे सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराने और उसके प्रति जागरूकता लाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी अनुपालन में पूर्ण हो चुके अमृत सरोवरों के तट पर ग्राम पंचायत के सरपंचों और वरिष्ठ नागरिकों के हाथों ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में 9 अमृत सरोवरों के तट पर तथा जनपद पंचायत सोनहत के 11 अमृत सरोवरों के किनारे और एमसीबी जिले के खड़गवां जनपद पंचायत अंतर्गत 14 अमृत सरोवरों के तट पर और मनेन्द्रगढ जनपद पंचायत के 17 अमृत सरोवरों के साथ भरतपुर जनपद पंचायत के 10 अमृत सरोवरों के तट पर ध्वजारोहण किया गया।

Tags:    

Similar News