साइबर क्राइम रोकने पहल : SP ने गूगल को लिखी चिट्ठी, कहा - फर्जी वेबसाइटों को किया जाए प्रतिबंधित

आधुनिकता के इस दौर में भाग-दौड़ से लबरेज दिनचर्या में ऑनलाइन शॉपिंग लोगों की दिनचर्या में शुमार है और ठीक वहीं से शातिर साइबर ठगों का जाल शुरू होता है। इसके चलते लोग लालच में आकर हर रोज कोई न कोई ठगी का शिकार हो जाता है। ऐसे में बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने ऑनलाइन ठगी के बढ़ते ग्राफ पर नकेल कसने एक तरीका इजात किया है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-02-19 08:58 GMT

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पुलिस ने लगातार बढ़ते साइबर क्राइम की वजह से जहां एक तरफ लोगों की गाढ़ी कमाई डूब जाती है। तो वहीं कई महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे भी इसका शिकार हो जाते हैं। पुलिस के लिए भी साइबर क्राइम को रोकना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। इससे लोगों को बचाने और उनमें जागरूकता लाने के लिए पुलिस समय-समय पर अलग-अलग इलाकों में अभियान चला रही है। वहीं इस कड़ी में जिले के एसपी ने बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए सीधे गूगल को चिट्ठी लिखी है। साथ ही लोगों से ऑनलाइन फ्राड के झांसे में नहीं आने का आग्रह किया है।

ठगों की धर पकड़ के लिए चलाया जा रहा मुहिम

दरसअल, बलरामपुर में एसपी मोहित गर्ग की पदस्थापना के बाद से ही पुलिस साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी और चिटफंड के फरार आरोपियों की धर पकड़ के लिए मुहिम चला रही है। इसके तहत पुलिस की कई टीमें देश के कोने-कोने में छिपे ठगों को ढूंढ निकालने में कामयाबी हासिल की है।

सम्पर्क करते ही लोग ठगी का शिकार हो जाते : एसपी

एसपी मोहित गर्ग का मानना है कि, वर्तमान समय में प्रचलित विभिन्न वेबसाइटों के कांटेक्ट नम्बर ठगों के होते हैं। इस पर सम्पर्क करते ही लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने गूगल को भेजे अपने संदेश में आग्रह किया है कि गूगल ऐसे वेबसाइटों की पहचान कर उन्हें प्रतिबन्धित करे। साथ ही वेबसाइटों के कांटेक्ट नम्बरों का वेरिफिकेशन करे, जिससे आम लोगों के ठगे जाने का अंदेशा खत्म हो जाए।

Tags:    

Similar News