नहर में बही मासूम : नानी के साथ गई थी शौच के लिए, पैर फिसला और बह गई, तलाश जारी
अपनी नानी के साथ खेत गई बच्ची शौच जाने के लिए निकली थी इसी बीच वह नहर के पास पहुंची और उसका पैर फिसल गया जिसके बाद वह नहर में बह गई। जिसकी तलाश बलौदा बाजार से पहुंचे नगर सेना की रेस्क्यू टीम कर रही है। पढ़िए पूरी खबर..;
बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत छिर्रा और ग्राम पंचायत टुंडरी के बीच स्थित नहर में 12 वर्षीय मासूम बच्ची बह गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश करना शुरू कर दिया। लेकिन बच्ची की कोई भी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है। इसके बाद बिलाईगढ़ पुलिस और नगर सेना की रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गई। लेकिन बच्ची का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। फिलहाल बच्ची जया साहू की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, हर वर्ष बरसात के मौसम में नदी नाले में लोगों की बहने की दुखद खबर सामने आती है। वहीं बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत छिर्रा और टुंडरी के बीच स्थित नहर में भी इसी प्रकार के दुखद खबर सामने आई है। अपनी नानी के साथ खेत गई बच्ची शौच जाने के लिए निकली थी इसी बीच वह नहर के पास पहुंची और उसका पैर फिसल गया जिसके बाद वह नहर में बह गई। जिसकी तलाश बलौदा बाजार से पहुंचे नगर सेना की रेस्क्यू टीम कर रही है। परिजनों ने बताया कि 12 वर्षीय जया साहू के पिता का नाम अमृतलाल साहू है जो कि ग्राम सलौनी थाना मस्तूरी की रहने है।
मामा के घर गई थी मासूम
बताया जा रहा है कि, बच्चीं बिलासपुर की रहने वाली है। उसके पिता की तबियत बहुत ही खराब हो जाने की वजह से उनका इलाज रायपुर में चल रहा है, जिसकी वजह से मासूम की देखभाल करने के लिए उनके मामा हलधार साहू ने मासूम जया को अपने घर करीब 15 दिन पहले लाये थे। इस घटना की जानकारी के बाद बिलाईगढ़ एसडीएम के एल सोरी भी मौके पर पहुंच कर पूरे घटना के बारे में परिजनों और ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी लिये हैं। नगर सेना की रेस्क्यू टीम को जल्द ही बच्चीं की तलाश करने के निर्देश दिए।