राष्ट्रीय ध्वज का अपमान : कलेक्टर कार्यालय की छत पर लहराता रहा फटा हुआ ध्वज...AC कमरे में बैठे रहे अफसर, नहीं गया इस तरफ ध्यान
कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। कलेक्टर कार्यालय की छत पर फटा हुआ तिरंगा लहराता हुआ दिखाई दिया। लेकिन अफसर एसी कमरे में बैठे रहे और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए कोई कदम नहीं उठाया।...पढ़े पूरी खबर;
रविकांत सिंह राजपूत/मनेन्द्रगढ़- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। कलेक्टर कार्यालय की छत पर फटा हुआ तिरंगा लहराता हुआ दिखाई दिया। लेकिन अफसर एसी कमरे में बैठे रहे और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
अफसरों की लापरवाही...
आपको बता दें कि फटे हुए तिरंगे को जानबूझकर लगे रहने देना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता है। कलेक्टर कार्यालय में नियमित रूप से कार्य करने के दौरान फटे हुए तिरंगे की ओर ध्यान नहीं देना और उसकी देखरेख नहीं करना भी एक बड़ी चूक है। कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा समेत कई संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और कई विभाग प्रमुख रोजाना कार्यालय आते हैं। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से फटा हुआ तिरंगा वहां पर लहराता रहा।