CG News : बेबी एलीफेंट की दिलचस्प तस्वीर...बड़े हाथियों ने इनकी सुरक्षा के लिए दी ‘Z’ प्लस सिक्योरिटी...

हाथियों के उत्पात के बीच उनके कुनबे की दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। गांव के करीब जंगल में दो बेबी एलीफेंट को बड़े हाथियों ने घेर कर रखा था...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-11-10 05:37 GMT

उमेश यादव/कोरबा- कोरबा जिले में हाथियों के उत्पात के बीच उनके कुनबे की दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। गांव के करीब जंगल में दो बेबी एलीफेंट को बड़े हाथियों ने घेर कर रखा था। मानो उन्हें ‘Z’ प्लस सिक्योरिटी दी गई हो। जी हां ये मनमोहक नजारा देखकर पता चलता है कि, इंसानों की तरह ही हाथी अपने परिवार के प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं।

ये खूबसूरत नजारा...

ये खूबसूरत नजारा कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई परिक्षेत्र का है। इस इलाके में 40 से अधिक हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है। जो हर रोज किसानों के खेतों को फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। रिहायशी इलाके के करीब चहल कदमी होने के कारण इलाके में हर वक्त दहशत का माहौल रहता है। इस दहशत के बीच अनायास ही हाथियों की दिलचस्प तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अपने बच्चो की सुरक्षा के लिए मुस्तैद हाथियों की ये तस्वीर भी जमकर वायरल हो रहा है।


Tags:    

Similar News