बजरंगबली पर रोचक जंग : जय बजरंगबली- तोड़ दे भ्रष्टाचार की नली...इस पर बृजमोहन ने क्या दिया जवाब... पढ़िए...
रायपुर। कर्नाटक चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने बजरंग दल पर बेन की बात कही है। इसके बाद से ही र्नाटक समेत देश भर में बजरंग बली के नाम पर भाजपा और कांग्रेस में रोचक जंग सी छिड़ गई है। ऐसी ही जंग पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में भी जारी है। आज यहां सीएम और परिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के बीच रोचक ट्वीटर वॉर देखने को मिला। जब सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को CM भूपेश बघेल ने ट्वीट किया। उसमें लिखा था, जय बजरंगबली-तोड़ दे भ्रष्टाचार की नली। इस पर BJP नेता बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा- आपके दाएं-बाएं जेल में व राष्ट्रीय नेता बेल में हैं। बजरंगबली ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार की नली पहले ही तोड़ डाली है।
“जय बजरंग बली- तोड़ दे भ्रष्टाचार की नली” - राष्ट्रीय अध्यक्ष @kharge जी #40PerCentBhrashtasuraBJP
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2023
भूपेश जी, आपके दाएं-बाए जेल में और राष्ट्रीय नेता बेल में है। बजरंगबली ने तो पहले ही तोड़ डाली है कांग्रेस के भ्रष्टाचार की नली।
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) May 6, 2023
!! जय जय बजरंगबली !! https://t.co/CESGrESf7s