अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस : राधास्वामी योग क्लब ने किया विशेष योगाभ्यास का आयोजन

Update: 2022-06-22 07:26 GMT

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राधास्वामी नगर योग क्लब के सदस्यों ने विशेष योग शिविर का आयोजन किया। उल्लेखनीय है कि क्लब के मेंबर पिछले कुछ वर्षों से योग को बढ़ावा देने की दिशा में काम करने के अलावा कालोनी कम्युनिटी सेंटर में नियमित योगाभ्यास भी करते हैं। क्लब के मेंबर अजय मिश्रा ने बताया कि उनके क्लब के मेंबर्स लगातार कालोनीवासियों को योगाभ्यास में शामिल होने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। योग दिवस पर विशेष शिविर को सफल बनाने में क्लब के मेंबर्स आदि की सक्रिय सहभागिता रही। इसमें गोपाल खरवड़े, टोमन साहू, अजित ​श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा, राजेन्द्र मिश्रा, एनपी तिवारी, सुशील तिवारी, अनिल चंद्राकर, लोकेश साहू, अजय कुमार मिश्रा, जीएस मंडावी और ज्ञानेन्द्र पाण्डे हैं।


Delete Edit


Tags:    

Similar News