अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश: छत्तीसगढ़ से महंगे मोबाइल चोरी कर खपाते थे झारखंड में, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार
आरोपी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चोरी करते थे और सिर्फ महंगे मोबाइल फोन चुराने थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 31 मोबाइल जब्त किए है। जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई जाती है। पढ़िए पूरी खबर ...;
बिलासपुर। मोबाइल चोरी करने वालों पर पुलिस ने नकेल कसी है। बिलासपुर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग सहित 3 को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 31 मोबाइल जब्त किए गए हैं जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
किराए का मकान और चोरी का काम
जानकारी के अनुसार बृहस्पति बाजार सहित बिलासपुर के अलग-अलग इलाकों से मोबाइल चोरी की शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थीं। इस पर पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ाई और आरोपियों को धर लिया। आरोपी झारखंड से आकर जांजगीर में एक किराये के मकान में रह रहे थे। छत्तीसगढ़ से महंगे मोबाइल चोरी कर झारखण्ड के साहेबगंज में खपाते थे।