आईपीएस अफसरों को मिलेगा बड़ा मोका : केंद्र सरकार की एपाइंटमेंट कमेटी ने 24 नाम चुने, इनमें 4 अफसर छत्तीसगढ़ से...
रायपुर। केंद्र सरकार की एपाइंटमेंट कमेटी ने देश के विभिन्न राज्यों के 24 अफसरों को केंद्र में आईजी रैंक के समान पोस्ट पर नियुक्त करने की अनुशंसा की है। इस सूची में छत्तीसगढ़ के भी चार अफसर शामिल हैं। प्रदेश से अभिषेक पाठक, संजीव शुक्ला, नेहा चंपावत और अजय कुमार यादव के नाम शामिल किए गए हैं। देखिए सूची...