अनियमित कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन : पीसीसी चीफ ने कहा- विधानसभा चुनाव से पहले निकलेगा समाधान, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारी...
अनियमित कर्मचारी मोर्चा अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर 11 जून यानी आज से राजधानी में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री निवास का भी घेराव भी किया है। सीएम हाउस के घेराव को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- अनियमित कर्मचारी मोर्चा अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर 11 जून यानी आज से राजधानी में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री निवास का भी घेराव भी किया है। अनियमित कर्मचारियों के प्रदर्शन और सीएम हाउस के घेराव को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि, सरकार अनियमित कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर है। मुझे लगता है चुनाव के पहले सरकार इस पर फैसला ले लेगी। दरअसल, यह सभी कर्मचारी नियमितिकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए है।
पीसीसी चीफ ने भाजपा प्रदेश प्रभारी पर बोला हमला...
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि, ओम माथुर अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं। कार्यकर्ता और जनता का क्या रिस्पांस मिलेगा ये आने वाला वक्त बताएगा।
किस तरह के नए भारत की बात कर रही है बीजेपी...
भाजपा की तरफ से नए भारत उत्सव के आयोजन को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि, 1947 में देश आजाद हो गया था। तो अब भाजपा कौन से नए भारत की परिकल्पना कर रही है। आज भाजपा कौन से नए भारत की बात कह रही है?