जगदलपुर : 70 साल की बुजुर्ग महिला से किया रेप, नशेड़ी युवक गिरफ्तार

आरोपी की पत्नी ने उससे अपने बच्चों की देखभाल करने की गुजारिश की, महिला जब बच्चे की देखभाल करने उसके घर पहुंची तो आरोपी ने बलपूर्वक वारदात को अंजाम दिया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-03-14 13:18 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नशेड़ी युवक द्वारा एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी की पत्नी ने 70 वर्षीय महिला से अपने बच्चे की देखभाल करने की गुजारिश की थी। महिला जब बच्चे की देखभाल करने उसके घर पहुंची तो आरोपी ने बलपूर्वक वारदात को अंजाम दिया। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपुरा के कालीपुर अटल आवास की है, जहां नशेड़ी युवक ने एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम सुनील राव पिता स्व0 रामाराव सोनी निवासी कालीपुर अटल आवास है। पीड़ित महिला आरोपी सुनील राव की पड़ोसन है। आरोपी की पत्नी ने उससे अपने बच्चों की देखभाल करने की गुजारिश की, जिससे की वह काम पर जा सके। पड़ोसी धर्म निभाते हुए महिला ने भी हामी भर दी और दोपहर में बच्चों का हालचाल जानने सुनील राव के घर पहुंची।

इस दौरान घर पर सुनील और उसका छोटा बच्चा ही मौजूद था। बुजुर्ग महिला के घर में प्रवेश करते ही सुनील राव ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और बलपूर्वक महिला से दुष्कर्म किया। महिला 70 वर्ष की बुजुर्ग है और पढ़ी-लिखी नहीं होने की वजह से उसने कोतवाली थाना पहुंच कर मौखिक में ही अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम को मौके के लिए रवाना किया।

लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। लगातार अलग-अलग स्थानों में छापामार कार्यवाही कर रविवार को पुलिस ने आरोपी को भाटागुड़ा से गिरफ्तार किया है। पीड़ित महिला की मेडिकल जांच में भी उससे दुष्कर्म होना पाया गया और कड़ी पूछताछ में आरोपी ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News