चिल्फी घाटी में 18 घंटे से जाम : लोगों का आना-जाना हुआ दूभर, रास्ता बहाल करने के लिए करनी पड़ रही है कड़ी मशक्कत
इस जाम में फंसे लोग मोबाइल नेटवर्क और खाने पीने के लिए तरस गए हैं, लेकिन जाम खुलने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि नागमोरी के पास वाहन खराब होने के बाद यह जाम लगी है। रास्ता बहाल करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। पढ़ें पूरी खबर....;
सूर्या चन्द्रवंशी-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे में लंबा जाम लग गया है। इसके चलते यात्रियों का इस रास्ते से होकर गुजरना दूभर हो गया। यह जाम इस रास्ते से होकर गुजर रहे ट्रक के खराब होने के चलते लगा है। इस जाम के चलते यात्रियों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल चिल्फी घाटी में वाहनों की लंबी जाम के चलते, कल देर शाम से यात्री यहां फंसे हुए हैं। इस जाम में फंसे लोग मोबाइल नेटवर्क और खाने पीने के लिए तरस गए हैं, लेकिन जाम खुलने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि नागमोरी के पास वाहन खराब होने के बाद यह जाम लगी है। रास्ता बहाल करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
NH-30 पूरी तरह हुआ अवरूद्ध
वहीं, चिल्फी घाटी के दोनों ओर हजारों वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। रविवार की देर शाम, घाटी में एक वाहन खराब हुआ था। इसके बाद एक के बाद एक हजारों वाहन यहां फंस गए। यहां से आवागमन करने वाले यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। पुलिस 40 किमी मार्ग परिवर्तन कर छोटी वाहनों का आवागमन करा रही हैं। रायपुर-जबलपुर NH 30 मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो चूका है। इसे बहाल करने के लिए पुलिस की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है। देखें वीडियो....