शदाणी दरबार में 43 बच्चों का जनेऊ संस्कार, 4 जोड़ों का सामूहिक विवाह

शदाणी दरबार तीर्थ में रविवार को संत युधिष्ठिर लाल की उपस्थिति में 43 बच्चों का विधि-विधान से जनेऊ संस्कार कराया गया। साथ ही 4 जोड़ों का सामूहिक विवाह उत्साह के साथ समाजजनों की मौजूदगी में हुआ।;

Update: 2023-01-16 00:10 GMT

रायपुर। शदाणी दरबार तीर्थ में रविवार को संत युधिष्ठिर लाल की उपस्थिति में 43 बच्चों का विधि-विधान से जनेऊ संस्कार कराया गया। साथ ही 4 जोड़ों का सामूहिक विवाह उत्साह के साथ समाजजनों की मौजूदगी में हुआ। शदाणी दरबार तीर्थ के सचिव उदय शदाणी ने बताया, मकर संक्रांति के दूसरे दिन सामूहिक विवाह और जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम विगत 18 वर्षाें से नियमित रूप से होता रहा है, जिसमें पूरे विधि-विधान से बच्चों का उपनयन संस्कार कराने की व्यवस्था की जाती है।

समारोह में शामिल रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा, जब भी शदाणी दरबार आता हूं, मन प्रसन्न हो जाता है। यहां आने से आत्मिक शांति मिलती है। सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी ने कहा , दरबार ने मुझे सबकुछ दिया है, जो भी यहां मांगा, मेरी इच्छा पूरी हुई है। कार्यक्रम में शामिल सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा, शदाणी दरबार में हर बार आकर यहां कुछ नया सीखने की प्रेरणा मिलती है। सिंधी समाज का यह सबसे बड़ा दरबार है। संत युधिष्ठिर लालजी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो जनहित का कार्य कर रहे हैं, वह प्रेरणादायी है।

ये हुए शामिल

सामूहिक विवाह, जनेऊ संस्कार के कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग विभाग के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, विधायक सत्यनारायण शर्मा, सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष ललित जैसिंघ, भरत बजाज, भजनदास तलरेजा, महेश मोटलानी, बंटी गावड़ा, दर्शन निहाल, नितिन कृष्णानी, रवि ग्वालानी, गौरव मंधानी, सुनील कुकरेजा, अर्जुन वासवानी, अमर परचानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News