झीरम घाटी कांड : आज ही के दिन लहूलुहान हुआ था बस्तर, सीएम करेंगे झीरम मेमोरियल का लोकार्पण

बस्तर जिले में 2013 में हुई झीरम घाटी नक्सली हमले की बुधवार को 9वीं बरसी है। इस घटना में बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई कद्दावर नेताओं के साथ 30 से अधिक लोग शहीद हुए थे। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-05-25 05:31 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 2013 में हुई झीरम घाटी नक्सली हमले की बुधवार को 9वीं बरसी है। इस घटना में बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई कद्दावर नेताओं के साथ 30 से अधिक लोग शहीद हुए थे। शहीद नेताओं की याद में जगदलपुर के लालबाग मैदान में 34 करोड़ की लागत से झीरम मेमोरियल का निर्माण हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मेमोरियल का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। वहीं विधानसभा परिसर के डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में झीरम घाटी शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत परिजनों का सम्मान करेंगे। साथ ही झीरम के वीरों को श्रद्धांजलि दे​कर पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा।

Tags: