झीरम घाटी : क्या मैं पोस्टमेन की तरह सरकार को रिपोर्ट भेज दूं? कम से कम पढ़ तो लूं..सलाह ले लूं

झीरम घाटी जांच रिपोर्ट पर आज छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बिलासपुर में बयान देते हुए कहा कि क्या मैं पोस्टमेन की तरह सरकार को रिपोर्ट दे दूं? कम से कम लीगल एडवाइजर से सलाह तो ले लूं। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-11-14 13:37 GMT

बिलासपुर। झीरमघाटी जांच रिपोर्ट के मामले पर आज यहां राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बिलासपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि आयोग ने मुझे रिपोर्ट दिया तो मैंने रिपोर्ट लिया। अभी मेरे पास रिपोर्ट आई। अभी मैंने न रिपोर्ट पढ़ी है, न देखा है।

रिपोर्ट लीक होने की बात पर राज्यपाल उईके ने कहा कि अगर रिपोर्ट मेरे पास आई है, तो क्या मैं पोस्टमेन की तरह सरकार को रिपोर्ट दे दूं? अगर मुझे आयोग ने रिपोर्ट सौपी है तो मैं भी अपने लीगल एडवाइजर से सलाह लुंगी। उसके बाद तय करूंगी कि रिपोर्ट का क्या करना है..? राज्यपाल ने कहा कि मुझे ओपन रिपोर्ट दी गयी, तो फिर रिपोर्ट लीक होने की बात कैसे हो रही है? लीगल एडवाइजर की सलाह के बाद राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दी गयी है।

Tags:    

Similar News