CG Politiics : जोगी ने खोला वादों का पिटारा : बोले- सरकार बनी तो हर गरीब परिवार को देंगे 5-5 लाख रुपये

नौकरियो में राज्य के लोगों को 95% आरक्षण दिया जायेगा। दैनिक वेतन भोगी और अनियमित कर्मचारियों को सरकार बनने के तुरंत बाद उनका नियमितीकरण किया जाएगा साथ ही छोटे व्यापारियों, ऑटो रिक्शा चालकों, पान ठेला वाले और हाथ ठेला वाले, लोगों को जीएसटी के साथ-साथ सारे टैक्सों में छूट प्रदान की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-26 13:43 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जीसीसीजे सुप्रीमों अमित जोगी मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भगवानों नायक के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से कई बड़ी घोषणाएं की और प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया।

जीसीसीजे सुप्रीमों अमित जोगी ने घोषणा करते हुए मंच से कहा कि, यदि उनकी सरकार बनती है तो हर गरीब परिवारों को 5-5 लाख दिए जाएंगे। गरीब परिवार के घर में बेटी जन्म लेने पर तत्काल खाता खुलवा कर उसके खाते में 1 लाख रूपये जमा किये जायेंगे। राज्य के निराश्रितों को 3000 रूपये और बुजुर्गों को 4500 रुपए पेंशन राशि दी जाएगी। साथ ही राज्य में जितने भी पंजीकृत बेरोजगार युवा हैं उन्हें हर महीने 3 हज़ार रूपए दिए जाएंगे। वे रहवासी जो रह रहे हैं और उनके पास उनकी जमीन का पट्टा नहीं है पटवारी उनके घर में जाकर उन्हें पट्टे देने का काम करेंगे। गरीब परिवारों और बेघरों के लिए 2 बीएचके का फ्लैट जोगी आवास के नाम से दिया जायेगा।

छत्तीसगढ़िया को मिलेगा 95% आरक्षण

अमित जोगी ने मंच से कर्मचारियों और भर्तियों की बात करते हुए कहा कि, नौकरियो में राज्य के लोगों को 95% आरक्षण दिया जायेगा। दैनिक वेतन भोगी और अनियमित कर्मचारियों को सरकार बनने के तुरंत बाद उनका नियमितीकरण किया जाएगा साथ ही छोटे व्यापारियों, ऑटो रिक्शा चालकों, पान ठेला वाले और हाथ ठेला वाले, लोगों को जीएसटी के साथ-साथ सारे टैक्सों में छूट प्रदान की जाएगी। स्वास्थ्य व्यवस्था पर बात करते हुए श्री जोगी ने आगे कहा कि, उनकी सरकार राज्य के सभी जिलों में एम्स जैसे अस्पताल व मेडिकल कॉलेज खोलेगी। गरीब घर के बच्चों की पढ़ाई के खर्चे भी उनकी सरकार उठाएगी।

शराब दुकानों की जगह खुलेंगी दूध की दुकाने

अमित जोगी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि, राज्य में इन दोनों पार्टियों ने शराब बिक्री को बढ़ावा दिया है। हमारी सरकार बनने के बाद शराब दुकानों को बंद करके वहां पर दूध के दुकान खोले जाएंगे। बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने वालों अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलवाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, आप लोगों ने लंबे समय से भाजपा व कांग्रेस पर भरोसा जताया है। एक बार प्रदेश के बेटे पर अपना भरोसा जाता कर देखिए आप सभी निराश नहीं होंगे। 

Tags: