VIDEO: ब्रेकिंग: ब्लास्ट में कबाड़ व्यापारी हुआ घायल, लहूलुहान हालात में खुद ही बाइक चलाकर पहुंचा अस्पताल

व्यापारी सोनपुर से नारायणपुर से अपने घर लौट रहा था तभी अचानक ये हादसा सोनपुर के पास ही हुआ। ब्लास्ट होने पर आईईडी के स्प्लिनकटर शरीर मे घुसने से युवक घायल हो गया है। पढ़िये पूरी खबर-;

Update: 2021-12-01 12:28 GMT

नारायणपुर। नारायणपुर जिले में आईईडी ब्लास्ट से एक युवक के घायल होने की खबर आई है। हादसे में घायल हुआ युवक कबाड़ी का व्यापारी है। व्यापारी सोनपुर से नारायणपुर से अपने घर लौट रहा था तभी अचानक ये हादसा सोनपुर के पास ही हुआ। बलाष्ट होने पर आईईडी के स्प्लिनकटर शरीर मे घुसने से युवक घायल हो गया है। घायल युवक का नाम सुशेन देवरी बताया जा रहा है। हादसे के बाद युवक लहूलुहान हालात में खुद ही बाइक चलाकर पहुंचा जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उसका इलाज चल रहा है। देखिये वीडियो-


Tags:    

Similar News