जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा ने लिया एक्टिंग सीजे का प्रभार, अब नए सिरे से बनेगा हियरिंग रोस्टर
जस्टिस मिश्रा बिलासपुर हाईकोर्ट के बार और बेंच दोनों का काफी लंबा तर्जुबा रखने वाले कानूनविदों में शुमार हैं। पढ़िए पूरी खबर-;
बिलासपुर। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा ने आज बिलासपुर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में आज पदभार ग्रहण किया। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा ने आज सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार आज 1 जून को एक्टिंग चीफ जस्टिस का प्रभार लिया है।
बीते 31 मई को HC के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से रिटायर्ड हुए। इसके बाद एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा को जिम्मेदारी मिली है।
आपको बता दें कि जस्टिस मिश्रा बिलासपुर हाईकोर्ट के बार और बेंच दोनों का काफी लंबा तर्जुबा रखने वाले कानूनविदों में शुमार हैं। बतौर एक्टिंग चीफ जस्टिस उनकी जॉइनिंग के बाद अब आगामी दिनों में हाईकोर्ट में मामलों की सुनवाई के लिए नए सिरे से प्रकरणवार हियरिंग रोस्टर बनाया जाएगा।