kanker women death: लाचार सिस्टम ने ली महिला की जान, अस्पताल में जमकर हंगामा
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।;
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर(kanker women death) शहर के एक निजी अस्पताल (kanker district news) में प्रसव दौरान महिला की मौत हो गई थी। जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। प्रशासन(kanker police) ने कार्यवाही की बात कही थी लेकिन एक बार फिर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
परिजनों का आरोप है अब तक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया है और अस्पताल को फिर से खोल दिया गया है। रविवार को करीब 11 बजे अचानक परिजन अस्पताल पहुंच गए। जहां सड़क जाम करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस की समझाइश के बाद सड़क से हट कर अस्पताल में जाकर हंगमा करने लगे।
प्रशासन ने लगाया था जुर्माना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 जून को महिला की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली उन्होंने उस दिन भी हंगामा कर दिया था और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही डॉक्टर के साथ भी परिजनों की झूमाझटकी हुई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल जांच टीम गठित कर दिया था। मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे ने बताया कि घटना के बाद से टीम की जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट कल आ जायेगी। अस्पताल को हमने बंद नहीं करवाया था। उन्होंने स्वयं ही अस्पताल बंद कर दिया था। प्रारंभिक जांच में खामियां पाए जाने 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था. कल जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।