कसडोल : मनरेगा में कमीशनखोरी, सरपंचों के घेराव के बाद हटाए गए सीईओ

सरपंचों का आरोप है कि जनपद पंचायत सीईओ द्वारा मनरेगा कार्यों की स्वीकृति के लिए खुलेआम सरपंचों से 4 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-09-08 12:03 GMT

कसडोल। जनपद पंचायत कसडोल के सीईओ बसंत कुमार चौबे को जिला पंचायत सीईओ ने हटा दिया है। जानकारी मिली है कि सरपंचों ने सीईओ मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए जनपद पंचायत का घेराव किया।

सरपंचों का आरोप है कि जनपद पंचायत सीईओ द्वारा मनरेगा कार्यों की स्वीकृति के लिए खुलेआम सरपंचों से 4 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। इसी से आक्रोशित होकर सरपंचों ने जनपद पंचायत का घेराव कर दिया।

घेराव और सरपंचों के आरोपों की सूचना जैसे ही जिला पंचायत सीईओ तक पहुंची, उन्होंने तत्काल सीईओ बसंत कुमार चौबे को हटा दिया है। हालांकि जनपद पंचायत के सीईओ चौबे को हटाए जाने संबंधी आदेश में लिखा गया है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से उनकी जिम्मेदारियों में बदलाव किया जा रहा है।  

Tags:    

Similar News