कवर्धा : 14 साल की किशोरी की जली हुई लाश मिली…जल चुके हैं पूरे कपड़े, जांच में जुटी पुलिस

लाश मिलने की खबर गांव और आसपास के इलाके में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। पूरे इलाके में इसकी चर्चा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-03-18 07:49 GMT

कवर्धा। कवर्धा जिले के डीहीटोला गांव में 14 वर्ष की एक किशोरी की लाश जली हुई हालत में घर के पीछे बाड़ी में मिली है। लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। 

घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम डीहीटोला में 14 साल की एक किशोरी की लाश मकान के पीछे बाड़ी में पाई गई है। लाश बुरी तरह जली हुई मिली है। कपड़े पूरे जल चुके हैं। लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले परिजनों से पूछताछ की है। पुलिस यह जानने में जुट गई है कि यह हत्या है या आत्महत्या? बहरहाल, पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम और पंचनामा के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।

Tags:    

Similar News