Big News : राइस मिलर से 70 लाख की लूट, कट्टे की नोक पर लूटेरों ने की वारदात

अपनी स्कूटी में 70 लाख रुपए लेकर बिलासपुर जा रहे थे राइस मिलर मुन्ना अग्रवाल। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-07-09 06:52 GMT

कवर्धा। कवर्धा जिले के पांडातराई के पास एक राइस मिलर से 70 लाख रुपए की लूट किए जाने की खबर है। अज्ञात आरोपियों ने कट्टा अड़ाकर राइस मिलर को लूट लिया। पुलिस अब नाकेबंदी करके वाहनों की जांच कर रही है, लेकिन आरोपियों के पकड़े या पहचाने जाने संबंधी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।

जानकारी मिली है कि राइस मिलर का नाम मुन्ना अग्रवाल है, जो 70 लाख रुपए नकदी लेकर स्कूटी से बिलासपुर जा रहे थे। वे पांडातराई थाना अंतर्गत जंगलपुर के पास पहुंचे थे, कि अज्ञात आरोपियों ने मुन्ना अग्रवाल को रोका और कट्टे की नोक पर मुन्ना अग्रवाल के पास रखे 70 लाख रुपए लूट ले गए। लुट चुके मुन्ना अग्रवाल इसकी सूचना पुलिस को दी।

मुन्ना अग्रवाल द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए हाथ-पांव मार रही है, लेकिन सघन नाकेबंदी के बावजूद पुलिस के हाथ फिलहाल कुछ नहीं लगा है। 

Tags:    

Similar News