खैरागढ़ उपचुनाव : अमित जोगी ने कहा- प्रदेश सरकार की खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा खोखली और अवसरवादी

खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो डॉ. रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और जेसीसी विधायक दल के नेता व विधायक धर्मजीत सिंह ने आज गंडई में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। क्या कहा अमित जोगी ने पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-04-10 12:11 GMT

रायपुर/राजनांदगांव/खैरागढ़/गंडई। खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो डॉ. रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और जेसीसी विधायक दल के नेता व विधायक धर्मजीत सिंह ने रविवार को गंडई में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपना रही है। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी का छत्तीसगढ़ मॉडल फेल होने के बाद खैरागढ़ को जीतने दर-दर भटक रहे हैं। प्रदेश भर के कांग्रेसी खैरागढ़ में डेरा डाले हुए हैं। ऐसा लगता है खैरागढ़ में मतदाता से ज्यादा कांग्रेसी नेता आ गए हैं।

अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ की पूंजी को अन्य राज्यों में लुटाने का आरोप लगाते हुए कहा, असम और उत्तरप्रदेश में छत्तीसगढ़ का रुपया लुटाने के बाद बिजली हॉफ करने का वादा करने वाली छत्तीसगढ़ की सरकार प्रदेश की 4000 मेगावाट बिजली राजस्थान को दे रही है और छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय कर रही है। खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा को अमित जोगी ने खोखली, अवसरवादी और वोट की राजनीति करार दिया है। वहीं सालेवारा क्षेत्र में जेसीसीजे प्रत्याशी नरेंद्र सोनी को हल चलाता किसान छाप में वोट देकर जिताने की अपील की है। इस दौरान जनरैल सिंह भाटिया, जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल, अश्वनी यदु, सुनील केसरवानी, रवि चंद्रवंशी, उदय चरण बंजारे, भगत सोनी, समशुल आलम सहित जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News