खैरागढ़ उपचुनाव : राज परिवार से नहीं स्थानीय नेता पर दांव खेलेगी कांग्रेस, आज शाम तक सर्वे रिपोर्ट, प्रत्याशी की घोषणा कल...

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि खैरागढ़ उप चुनाव के लिए 23 नाम सामने आए थे. छह नामों का पैनल बनाया गया था. छह नामों को लेकर सर्वे करवाया जा रहा था. मोहन मरकाम ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट आज शाम तक आ जाएगी. कल तक प्रत्याशी का नाम जारी हो सकता है.;

Update: 2022-03-21 08:36 GMT

रायपुर. खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ऐलान के बाद अब प्रत्याशियों की दौड़ धूप शुरू हो गई है. कांग्रेस महिला चेहरे को मैदान पर उतार सकती है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस राज परिवार नहीं स्थानीय नेता पर दांव पर खेल सकती है.

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि खैरागढ़ उप चुनाव के लिए 23 नाम सामने आए थे. छह नामों का पैनल बनाया गया था. छह नामों को लेकर सर्वे करवाया जा रहा था. मोहन मरकाम ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट आज शाम तक आ जाएगी. कल तक प्रत्याशी का नाम जारी हो सकता है.

Tags:    

Similar News