खैरागढ़ उपचुनाव : सियासी तल्खी हुई तेज, सीएम ने फिर केंद्रीय मंत्री पटेल पर साधा निशाना, पटेल बोले-मैंने धान का नाम तक नहीं लिया, मिसकोड कर रहे...

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि श्री पटेल ने जनसभा में कहा है कि किसानों को धान का पैसा देने से प्रदेश सरकार दिवालिया हो गई है। हालांकि गुरुवार को केंद्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने खैरागढ़ में कहा है कि, हमने उपचुनाव प्रचार के दौरान कहीं भी धान शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। पढ़िए और कैसे-कैसे सियासी तीर छूट रहे हैं...;

Update: 2022-04-07 07:27 GMT

रायपुर-खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानासभा उपचुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है, वैसे - वैसे ही सियासी बयानबाजियों और तल्ख टिप्पणियों का सिलसिला तेज हो चला है। कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवयं प्रचार की कमान संभाल रखी है वहीं भाजपा की ओर से प्रदेश के तमाम नेताओं के अलावा पड़ोसी राज्य एमपी के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी प्रचार किया है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को कांग्रेस घेर रही है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि श्री पटेल ने जनसभा में कहा है कि किसानों को धान का पैसा देने से प्रदेश सरकार दिवालिया हो गई है। हालांकि गुरुवार को केंद्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने खैरागढ़ में कहा है कि, हमने उपचुनाव प्रचार के दौरान कहीं भी धान शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बोनस मामले में मैंने कोई बयान नहीं दिया। मेरे हर कार्य्रकम की वीडियोग्राफी हुई है। चाहें तो चेक कर लें मुख्यमंत्री। वे मेरे बयान को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए। उधर आज प्रचार के लिए खैरागढ़ रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री श्री पटेल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने किसानों का ऋण माफ किया, 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदा। विधानसभा में हमने कहा किसानों के हित में लोन लेने की आवश्यकता पड़ेगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। हम किसानों के सर पर कोई कर्ज का बोझ नहीं रखना चाहते। यह अन्नदाताओं का प्रदेश है। भाजपा लगातार किसानों के खिलाफ फैसला करते आई है, किसानों को उपज का मूल्य नहीं दे पा रहे। तीन काले कानून लाए, फिर वापस करने की बात कही। श्री बघेल ने कहा कि डा. रमन सिंह पहले भी चुनावी साल में बोनस देते रहे। उसके बाद मुकर जाते थे। हमारी सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ दिया। भाजपा के लोग पीएम आवास के बारे में लगातार बोलते आ रहे हैं। इस साल बजट में 800 करोड़ रुपए का प्रावधान हमने कर दिया है, अब इस मामले में बोलने का कोई औचित्य नहीं रह गया। रमन सिंह को इतनी चिंता थी तो अपने कार्यकाल में मकान क्यों नहीं बनाये? आज हमारी सरकार के 3 साल में कह रहे कि पूरा मकान बना कर दो। सीएम ने कहा- भाजपा लगातार खैरागढ़ में विकास कार्यों का विरोध कर रही है।

Tags:    

Similar News