राजधानी का एक और थाना सील, कोरोना की चपेट में खाकी
टीआई समेत बाकी स्टाफ होम क्वारेंटाइन हो गये। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कोरोना काल में वायरस की चपेट में पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर का एक और पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गया है वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक और थाना सील कर दिया गया है।
यह मामला रायपुर के तेलीबांधा थाना का है, जहां एक आरक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट आने के बाद पूरे थाने को सील कर दिया गया है।
इसके साथ ही टीआई समेत बाकी स्टाफ क्वारेंटाइन हो गये हैं। तेलीबांधा थाना सील होने के बाद थाने का कामकाज खमारडीह थाने से संचालित होगा।