राजधानी में फिर चाकूबाजी : एक ही रात में दो जगहों पर चले चाकू, बार के बाउंसर पर बदमाशों का हमला, जीजा ने साली और उसके बच्चे को चाकू मारा...

3 से 4 अज्ञात हमलवारों ने चाकू मारकर जानलेवा हमला किया और वहां से भाग गए। बताया जा रहा कि शनिवार की रात में हमलावरों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद हमलावरों ने सोमवार की रात गोलू पर चाकू से वार करके जानलेवा हमला किया। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2022-09-27 08:36 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर फिर एक बार एक साथ दो चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। पहला मामला राजधानी के आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। वहीं, दूसरा मामला बिरगांव का है, जहां पत्नी के भागने पर पति ने साली और उसके बच्चे की चाकू मारकर हत्या कर दी।

हमलावरों से किसी बात को लेकर हुआ था विवाद

पहला मामला राजधानी रायपुर के आजाद चौक स्थित रामकृष्ण आश्रम का है। यहां एक बार के बाउंसर अजीम कुरैशी उर्फ गोलू पर 3 से 4 अज्ञात हमलवारों ने चाकू मारकर जानलेवा हमला किया और वहां से भाग गए। बताया जा रहा कि शनिवार की रात में ईदगाह भाठा निवासी गोलू का हमलावरों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद हमलावरों ने सोमवार की रात गोलू पर चाकू से वार करके जानलेवा हमला करने की कोशिश की। हमले में गोलू की जान बच गई है। आजाद चौक थाना पुलिस मामला दर्ज कर, जाँच कर रही है।

पत्नी के भाग जाने से गुस्साया पति

वहीं, दूसरा मामला राजधानी के बीरगांव नगर निगम क्षेत्र का है। यहां नगर निगम आफिस के पास स्थित डागेश कपड़ा दुकान के कपड़ा कारोबारी ने अपनी साली और उसके बच्चे की चाकू मारा। जानकारी के अनुसार आरोपी जीजा अपनी पत्नी के भाग जाने से गुस्साया हुआ था, जिसकी वजह से उसने अपनी साली पर चाकू से हमला किया। फ़िलहाल आरोपी जीजा फरार है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। यह मामला उरला थाना इलाके का है।

डिवाइडर पर मिली शोरूम के गार्ड की लाश

इसी बीच राजधानी रायपुर से एक और खबर सामने आई है। यहां राजधानी के रिंगरोड में स्थित जीप शोरूम के गार्ड नानक राम साहू की शोरूम के सामने डिवाइडर पर मिली है। बताया जा रहा कि मृतक दुर्ग जिले के सुपेला ग्राम का निवासी है। मृतक नाईट डयूटी के लिए घर से निकला था लेकिन शो-रूम नहीं पहुँचा, ऐसी आशंका जताई जा रही है सड़क पार कर शो-रूम की ओर जाते हुए उन्हें किसी कार या ट्रक से टक्कर लग जाने से उनकी मौत हुई है। फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का होगा खुलासा ।

Tags:    

Similar News