राजधानी में फिर चाकूबाजी : बार-बार हॉर्न बजाने से मना करने पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला...कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
सिंधी गुरुद्वारा लाखे नगर के पास बार-बार हॉर्न बजाने से मना करने पर 4 बदमाशों ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर चारों बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजों का हौसला बुलंद होता नजर आ रहा है। ऐसे ही एक चाकूबाजी का ताजा मामला शहर के सिंधी गुरुद्वारा लाखे नगर से सामने आया है। जहां बदमशों ने देर रात चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। सिर्फ बार-बार बार हॉर्न बजाने से मना करने पर ही बदमाशों ने चाकूबाजी कर दी। घायल युवक को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर के सिंधी गुरुद्वारा लाखे नगर के पास बार-बार हॉर्न बजाने से मना करने पर 4 बदमाशों ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर चारों बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए। मामला देर रात का बताया जा रहा है। वहीं से गुजर रहे कुछ लोगों ने देखा तो, फौरन युवक को मेकाहारा लेकर पहुंचे। पीड़ित का नाम राजिक खान बताया जा रहा है। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची आजाद चौक पुलिस ने मामले में धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच में जुट गई है। वहीं मामले में फरार आरोपियों के नाम लोकेश रक्सेल, प्रीतम सोनी, समीर राजपूत और यश बताए गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
कांग्रेस के प्रदर्शन में पाकिटमारी पर नेता प्रतिपक्ष का तंज
उधर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर हमला बोला है। श्री कौशिक ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 'मुख्यमंत्री जी अब चोर हर जगह हावी हो रहे हैं। राजधानी में चोरों की इतनी हिम्मत बढ़ गई है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पाकिटमारी कर रहे हैं। इससे ही समझा जा सकता है कि में प्रदेश में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है।