अजीबो गरीब चाकूबाजी : डीजे बजाने के विवाद में एक ने दूसरे युवक के पेट में मारा चाकू, चाकू पेट में ही धंस गया.... फिर उपचार के लिए क्यों करना पड़ा संघर्ष, पढ़िए

जिला अस्पताल में मौजूद स्टाफ की पेट में फंसा चाकू लेकर दर्द से छटपटा रहे युवक का इलाज करने की हिम्मत नहीं हुई। स्टाफ ने पीड़ित के परिजनों से उसे मेडिकल कॉलेज ले जाने को कहा। स्टाफ का तर्क था कि, चाकू हटाने बड़ी मात्रा में खून निकल सकता है, ये इमरजेंसी केस है। फिर कहां और कैसे हुआ इलाज...;

Update: 2023-06-12 07:59 GMT

रायगढ़। DJ बजाने के विवाद में एक युवक के पेट पर चाकू मार दिया गया। चाकू उसके पेट में घुसकर फंस गया था। इस अजीब सी स्थिति से घबराए परिजन उसे रायगढ़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में मौजूद स्टाफ की पेट में फंसा चाकू लेकर दर्द से छटपटा रहे युवक का इलाज करने की हिम्मत नहीं हुई। स्टाफ ने पीड़ित के परिजनों से उसे मेडिकल कॉलेज ले जाने को कहा। स्टाफ का तर्क था कि, चाकू हटाने बड़ी मात्रा में खून निकल सकता है, ये इमरजेंसी केस है।

युवक के पेट में चाकू महज डेढ़ इंच के आसपास ही घुसा था, जिसके चलते परिजन जिला अस्पताल के स्टाफ से उपचार की मिन्नत करते रहे, इस दौरान युवक दर्द से तड़पता रहा। आखिरकार युवक को पेट में चाकू लिए ही मेडिकल कालेज ले जाना पड़ा।

डीजे में गाना चेंज करने की बात पर हुआ विवाद

दरअसल रायगढ़ के इंदिरा नगर निवासी गोवर्धन खैरवार के चाचा की शादी थी। इसलिए शनिवार रात को सभी डीजे बजाकर नाच रहे थे। इसी दौरान उसी के मोहल्ले में रहने वाला आकाश वहां पहुंच गया। उसने गोवर्धन खैरवार से गाना चेंज करने के लिए कहा था। मगर गोवर्धन ने गाना चेंज करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आकाश ने उसे चाकू मार दिया और मौके से भाग निकला।

जिला अस्पताल से एंबुलेंस तक नहीं मिला

पेट में चाकू धंसने के बाद गोवर्धन के परिजिला अस्पताल में मौजूद स्टाफ की पेट में फंसा चाकू लेकर दर्द से छटपटा रहे युवक का इलाज करने की हिम्मत नहीं हुई। स्टाफ ने पीड़ित के परिजनों से उसे मेडिकल कॉलेज ले जाने को कहा। स्टाफ का तर्क था कि, चाकू हटाने बड़ी मात्रा में खून निकल सकता है, ये इमरजेंसी केस है। फिर कहां और कैसे हुआ इलाज...

जन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने उपचार करने से मना कर दिया। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से एम्बुलेंस देने की भी गुहार लगाई, पर उन्हें मदद नहीं मिली। नर्स और परिजनों के बीच विवाद होता रहा। आखिरकार परिजन युवक को मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां उसका उपचार किया गया है। अब युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मेडिकल कालेज में मिली राहत

परिजनों ने मामले की शिकायत रायगढ़ पुलिस से की है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। पुलिस ने भी इस बात को माना कि पीड़ित युवक काफी देर तक इलाज के लिये भटकता रहा और उसके पेट में चाकू फंसा था जिससे उसकी जान भी जा सकती थी। समय पर मेडिकल कॉलेज ले जाये जाने के बाद उसके पेट से चाकू निकाला गया और वहां उसका इलाज जारी है।

Tags:    

Similar News