पत्नी पर चलाया चाकू : पहले झूठ बोलकर घर से दूर ले गया, फिर कहा-आज तुझे मारूंगा... चाकू निकाला और कर दिया वार
संदेह के चलते पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। फिलहाल अस्पताल में महिला का इलाज जारी है और आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर ....;
उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। बता दें कि पति ने चरित्र संदेह को लेकर पत्नी पर हमला किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। यह मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर चैकी अंतर्गत घंटाघर ओपन थियेटर में एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला को उससे बचाया और 108 संजीवनी और पुलिस को घटना सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल महिला को तत्काल अस्पताल भेजा गया और पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पति-पत्नी बालको चेकपोस्ट के रहने वाले हैं। दरअसल पति अपनी पत्नी के साथ रवि ठेकेदार से रुपए लेने के बहाने घंटाघर आया था इसी दौरान उसने घटना को अंजाम दिया।
दस साल पहले किया था प्रेम विवाह
आपको बता दें कि दस साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। आरोपी पत्नी पर जादू टोना के साथ ही चरित्र को लेकर संदेह करता था। इसी संदेह के कारण उसने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है वहीं आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।