दशहरे में छेड़खानी का विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या, घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात

युवती से छेड़खानी का विरोध करने पर उन्होंने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-10-26 16:08 GMT

धरसींवा। दशहरा के मौके पर रावन दहन के दौरान युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी एक युवती को छेड़ रहे थे और विरोध करने पर पांच युवकों ने मिलकर चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी। घटना के बाद तनाव का माहौल है। घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह घटना धरसींवा थाना क्षेत्र के देवरी ग्राम की शाम 7 बजे की है। जानकारी के मुताबिक बीरगांव निवासी पांच युवक दशहरा देखने आए थे। इस दौरान उन्होंने एक युवती से छेड़खानी कर दी इसका विरोध करने पर उन्होंने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक का नाम भानु वर्मा बताया जा रहा है। घटना के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News