चाकूबाजी : मेले में दुकानदार ने 2 भाइयों पर चाकू से किया हमला, एक के हाथ में आई चोट, दूसरा गंभीर
मेला देखने गए दो युवकों पर दुकानदार के बेटे ने चाकु से हमला कर दिया। हमले में एक युवक क गंभीर रूप से घायल हो गया है। पढ़िए पूरी खबर...;
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पीथमपुर गांव में मेले का आयोजन किया गया है। इस दौरान सोमवार की रात वहां चाकूबाजी हो गई। दरअसल, एक युवक ने मेले में आए 2 युवकों पर हमला कर दिया। यह मामला सिटी कोतवाली जांजगीर क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीथमपुर मेले में एक दुकानदार के बेटे ने 2 युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें मुलमुला निवासी नीरज सिंह (31 वर्ष) को गंभीर चोट आई है। वहीं बीच-बचाव कर रहा दूसरा युवक शैलेंद्र सिंह (25 वर्ष) भी चाकू के हमले में घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को 108 संजीवनी ऐंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
शैलेंद्र परिवार के साथ गया था मेला
घायल युवक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उसका ममेरा भाई नीरज सिंह अपने परिवार के साथ उसके घर हाथनेवरा आया हुआ था। शैलेंद्र और परिवार के अन्य लोग पीथमपुर मेला देखने आए थे। मेले में पहुंचकर वे घूम रहे थे। इस दौरान एक दुकान में उसकी भाभी को चूड़ी पसंद आई। चूड़ी का दाम पूछने पर दुकानदार ने उसकी कीमत 200 रुपए बताई। जब उन्होंने दुकानदार से दाम कम करने के लिए कहा, तो दुकानदार ने साफ कर दिया, जिस पर वे चूड़ी लिए बिना ही जाने लगे।
चूड़ी लिए बिना जाने लगे तो आक्रोशित बेटे ने चाकू से किया हमला
शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस पर दुकानदार का 20 साल का बेटा आक्रोशित हो गया और दुकान से बाहर निकला फिर अपने पास रखे चाकू से उस पर और उसके ममेरे भाई नीरज पर हमला कर दिया । उसने नीरज के पेट पर चाकू से 2 वार किए, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है। जब उसने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उसके हाथ पर भी आरोपी ने वार कर दिया। जिससे उसकी बाईं हाथ की हथेली पर चोट आई है। दोनों को पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन नीरज की गंभीर हालत को देखकर उसे बिलासपुर रेफर किया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है
इस मामले में पुलिस ने दुकानदार के बेटे और दुकानदार के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस की जांच जारी है।