कोरबा : 112 पेट्रोलिंग टीम पर हमला, लहूलुहान हो गए पुलिसकर्मी, बेखौफ आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर

यूं तो इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में अपराध के आंकड़े तेजी से ऊपर जा रहे हैं, लेकिन कोरबा पुलिस के साथ आए दिन जो कुछ हो रहा है, वह पुलिस की बेबसी और दहशतपसंदों के बढ़ते हौसले की तरफ इशारा करती है। आम लोगों की मुकम्मल हिफाजत के लिए जिस पुलिस के पास जवानों की पूरी फौज मौजूद है, उस पुलिस के तीन कर्मचारियों को युवकों ने खूब पीटा। पुलिस को खुलेआम चुनौती देने वाले ऐसे तत्व अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-11-29 11:12 GMT

कोरबा। शहर में अपराधी किस्म के तत्वों के हौसले किस कदर बुलंद हो चले हैं, इस बात का ताजा उदाहरण करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पसरखेत में देखने को मिला, जहां बीती रात आयोजित मड़ई मेले में दर्जन भर से अधिक लोगों ने मिलकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी को उपचार हेतु शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस की 112 पेट्रोलिंग टीम के कर्मचारी ईश कुमार पटेल व पुलिस आरक्षक जयराम कंवर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत कुछ युवक हुल्लड़बाजी कर रहे थे, जिन्हें शांत कराने की कोशिशों पर विवाद की स्थिति निर्मित हुई। इस दौरान डायल 112 के कर्मियों की युवकों के साथ हाथापाई भी हुई। इसके बाद युवकों ने 112 के वाहन पर पथराव शुरू कर दिया। हालात और बिगड़ गए। करीब दर्जन भर से अधिक युवकों ने मिलकर 112 कर्मी ईश कुमार, आरक्षक जयराम कंवर, राजेंद्र पटेल व सुरेंद्र कुर्रे के साथ जमकर मारपीट की। उन्हें इस कदर पीटा गया कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने दर्जनभर से अधिक युवकों के खिलाफ अपराध कायम किया है। खाकी की इस कदर धुलाई करते हुए दहशत का पैगाम देने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, ऐसी जानकारी अब तक नहीं मिली है। वीडियो में देखिए मौके पर मौजूद एक चश्मदीद का बयान-

Tags: