IPS मीणा की पर फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर रुपए की मांग, आरोपी को पकड़ने की कवायद शुरू

अभिषेक मीणा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि दोस्तों किसी ने ये फेक आईडी बनाई है, कृपया इसका जवाब न दें। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-09-08 11:18 GMT

कोरबा। छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर और कोरबा जिले के एसपी अभिषेक मीणा के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाए जाने का मामला सामना आया है। जानकारी के मुताबिक फर्जी आईडी के जरिए लोगों से जरूरत बताकर रुपए की मांग की जा रही है। इस बात की पुष्टि खुद एसपी अभिषेक मीणा ने की है।

उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसमें फर्जी आईडी बनाए जाने का उल्लेख है। उन्होंने फेसबुक पर फेंक आईडी के स्क्रीन शॉट की कॉपी भी पोस्ट की। कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि दोस्तों किसी ने ये फेक आईडी बनाई है, कृपया इसका जवाब न दें।

साइबर ठगों की लिस्ट में अब आम से लेकर खास नाम भी जुड़ने शुरू हो गए है। हैरानी की बात यह है कि साइबर ठग अब सीधे पुलिस के उच्च अधिकारियों के नाम पर लोगों से मदद मांग रहे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है।  




 


Tags:    

Similar News