कोरिया : CM की सौगात से झूम उठे ग्रामीण, विधायक ने किया मंत्रोच्चार, कलेक्टर भी मौजूद
विधायक गुलाब कमरो ने इसके लिए सीएम भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है। पढ़िए पूरी खबर-;
कोरिया। दीपावली से पूर्व कोरिया जिले के केल्हारी को बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने औपचारिक शुभारंभ करते हुए भरतपुर-सोनहत विधानसभा के केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया है। इससे वनांचल क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। केल्हारी में विधायक गुलाब कमरो और कलेक्टर एसएन राठौर ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने खुद मंत्रोचार किया। पटाखे फोड़कर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया। आपको बता दें कि केल्हारी तहसील में 74 ग्राम आएंगे, जिसमें एक राजस्व निरीक्षण मंडल, 13 पटवारी हलके व 33 ग्राम पंचायत के लगभग 19 हजार खाता धारक हैं। तहसील न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को राजस्व व भूमि संबंधी कार्यों के लिए 120 किलोमीटर की दूरी तय कर मनेन्द्रगढ़ जाना पड़ता था। छोटे-छोटे कार्यों के लिए दिन भर का समय लगता था। तहसील का दर्जा मिल जाने के बाद ये सारे कार्य अब केल्हारी में होंगे। विधायक गुलाब कमरो ने इसके लिए सीएम भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है।