कोटा विधायक रेणु जोगी पहुंचीं अपने क्षेत्र के दौरे पर, ग्रामीणों की सुन रही हैं समस्याएं
एक बार फिर अपने क्षेत्र के गांवों में दौरे पर निकली हैं कोटा विधायक रेणु जोगी, ग्रामीणों से मिलकर की जनसमस्या पर चर्चा और ग्रामीणों को बर्तन सेट बांटे, और परेशानियों को दूर करने का वादा किया। पढ़िये पूरी खबर-;
छत्तीसगढ़। कोटा विधायक रेणु जोगी लगातार 3 दिन से दौरे पर हैं, कोटा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर उन्होने आरोप लगाया कि जिले में विकास की गति थम गयी है। लोगों को जिला बनने से काफी अपेक्षाएं थीं। लेकिन ग्रामीणों की उम्मीदें धरी रह गईं। डॉ रेणु जोगी अपने समर्थकों के साथ कोटरिया, पीपरखूंटी ग्राम पंचायत का दौरा किया। यहां रेणु ने ग्रामीणों को बर्तन सेट बांटा और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं हल करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही। इससे पहले वो पिछले दिनों हुई भारी बारिश प्रभावित गांवों और गौरेला-पेंड्रा के वार्डों का भी दौरा किया। रेणु जोगी ने बारिश से परेशान लोगों को तत्काल मुआवजा प्रदान करने के लिये अधिकारियों से संपर्क किया, वहीं उन्होंने क्षेत्र में बिजली कटौती, शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार और बंदरबांट को लेकर निंदा की। इसके अलावा मीडिया से बात करते हुये उन्होने कहा कि जिला बनने के पहले जो उम्मीदें थीं वो पूरी नहीं हो रही हैं और जिले में विकास की गति थम सी गयी है...