Strike: कोटवारों को छह महीने से नहीं मिला वेतन, प्रदर्शन कर सरकार को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम, कहा- वेतन नहीं मिली तो जायेंगे आमरण अनशन पर

पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि,15 साल भाजपा की सरकार रही लेकिन इस तरह से कभी भी कोटवारों का वेतन कभी नही रोका गया। आज आप सोच सकते हैं कि, 4500 रुपए महीना पाने वाले कोटवारों का परिवार विगत 6 महीनो से कैसे गुजर बसर कर रहा होगा। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-08-31 09:09 GMT

रविकांत राजपूत-खड़गवां। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के खड़गवां तहसील क्षेत्र में 57 कोटवारो(57 Kotwaros) का वेतन भुगतान विगत 6 माह से लंबित पड़ा हुआ है। भाई-बहन का मुख्य पर्व रक्षाबंधन में भी कोटवारों को वेतन नहीं दिया गया। जिससे व्यथित कोटवारों ने खड़गवां एसडीएम व तहसीलदार(SDM and Tehsildar) को ज्ञापन सौंपकर उनका लंबित वेतन भुगतान करने की मांग की है। अपने ज्ञापन के माध्यम से कोटवारों ने कहा कि,आगामी 3 दिवस के भीतर उनके वेतन का भुगतान नहीं होता है तो सोमवार से सभी कोटवार भूख हड़ताल पर बैठेंगे।


पूर्व विधायक ने साधा सरकार पर निशाना

इस दौरान कोटवारों का नेतृत्व करने पहुंचे पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल(former MLA Shyam Bihari Jaiswal) ने सरकार को घेरते हुए कहा कि,15 साल भाजपा की सरकार रही लेकिन इस तरह से कभी भी कोटवारों का वेतन कभी नही रोका गया। आज आप सोच सकते हैं कि, 4500 रुपए महीना पाने वाले कोटवारों का परिवार विगत 6 महीनो से कैसे गुजर बसर कर रहा होगा। आज सभी कोटवारों के परिवार के सामने जीवन यापन करने की समस्या खड़ी हो गई है। प्रत्येक कोटवार दुकानों से उधारी समान लेकर कैसे जैसे अपना परिवार पालने को मजबूर हो गया है। जहां एक ओर भूपेश सरकार कोटवारों का वेतन 6 हजार करने की बात कर रही है तो वहीं कोटवारों को उनके पुराने दर पर भी वेतन नहीं हो पाना दुखद है।


कोटवारों ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

इस पुरे मामले को लेकर कोटवार संघ (Kotwar Sangh)के अध्यक्ष राम प्रकाश ने कहा कि, इसके पूर्व भी हमारे द्वारा कई बार वेतन भुगतान के लिए विधायक विनय जायसवाल और अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाया गया था, लेकिन किसी ने भी हमारी तकलीफों को समझने का कोई प्रयास नहीं किया। हम सभी कोटवार दुखी होकर आज इस कदम को उठाने के लिए बाध्य हो गए है। आगामी 3 दिवस में यदि हमारा वेतन भुगतान नही हुआ तो हम सभी कोटवार भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे। इस दौरान भाजपा खड़गवां मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनंजय पाण्डेय, कोटवार राम भरोस, धनी राम, उदित नारायण, रामलाल, संजय पड़वार, प्रताप, सुखराम, रामबरन, रामनारायण सहित सभी कोटवार उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News