KTU का 5वां दीक्षांत समारोह : विद्यार्थियों ने कहा- समाज में नए आयाम और बदलाव के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में बनाएंगे नई पहचान

KTU का 5वां दीक्षांत समारोह आज हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल रहीं। इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि समाज में नए आयाम व नए बदलाव के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी नई पहचान बनाएंगे। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-05-30 12:24 GMT


Delete Edit

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह सोमवार को हुआ। कार्यक्रम साइंस कॉलेज मैदान परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया उइके रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने किया। समारोह में लगभग 600 डिग्री और 29 गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। वहीं 2 लोगों को पीएचडी की उपाधि दी गई। बता दें कि कोरोना के कारण दो सालों से दीक्षांत समारोह नहीं किया गया था। स्वर्ण पदक धारी विद्यार्थियों का कहना है कि समाज में नए आयाम व नए बदलाव के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी नई पहचान बनाएंगे। इस दौरान संत रविशंकर महाराज, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, आदि उपस्थित रहे।


देखिए वीडियो-



Tags:    

Similar News