बाइक चोर पकड़ा गया : मरीन ड्राइव पर कर रहा था ग्राहक की तलाश, तभी पहुंच गई पुलिस... और फिर...
मरीन ड्राइव के पास आरोपी युवक दोपहिया वाहन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे था। पुलिस को सूचना मिलने पर तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ की। पढ़िए पूरी खबर ...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा से वाहन चोर पकड़ा गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोपहिया वाहन बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक्टिवा और बाइक जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मिथुन उर्फ किशोर मोंगराज काशीराम नगर का निवासी है। मरीन ड्राइव के पास आरोपी युवक दोपहिया वाहन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ की। साथ ही उससे गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया। जिसके बाद आरोपी पुलिस को गोल-मोल जवाब देकर गुमराह करने लगा। इस पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
दूसरी गाड़ी भी बरामद की गई
दरसअल,आरोपी ने बताया कि उसने गाड़ियां शहर के अलग-अलग जगह से चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने पहली गाड़ी मौके से बरामद की है, जबकि दूसरी गाड़ी आरोपी के बताए एड्रेस से जब्त की गई है। इसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए के आसपास है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।