लाल बहादुर नगर बनेगा नगर पंचायत : खुलेगा अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल, मुख्यमंत्री ने की घोषणा...
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छुरिया क्षेत्र से पहुंचे माखनलाल ने अपने दोनों बच्चों को गंभीर बीमारी हीमोफीलिया ए से ग्रसित होने की जानकारी सीएम से साझा की। इस पर सीएम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दोनों ही बच्चों के इलाज कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत लाल बहादुर नगर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की। साथ ही प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने की भी घोषणा की। पढ़िए पूरी खबर...;
राजा शर्मा/डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार इन दिनों प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में सीएम बघेल शनिवार को राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाल बहादुर नगर पहुंचे। यहां सीएम का डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू और डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने मंच पर स्वागत किया। इसके बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत 'अरपा पैरी के धार' से हुई।
सीएम ने क्षेत्रवासियों की सुनी समस्याएं
उल्लेखनीय है कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम में डोंगरगांव के साथ ही साथ डोंगरगढ़ से भी बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी सीएम से मिलने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से सार्थक चर्चा की। साथ ही श्री बघेल ने क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याओं को सुन त्वरित निराकरण भी किया। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छुरिया क्षेत्र से पहुंचे माखनलाल ने अपने दोनों बच्चों को गंभीर बीमारी हीमोफीलिया ए से ग्रसित होने की जानकारी सीएम से साझा की। इस पर सीएम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दोनों ही बच्चों के इलाज कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत लाल बहादुर नगर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की। साथ ही प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने की भी घोषणा की। देखिए वीडियो-
शासकीय योजनाओं का लाभ ले रहे लोग
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि लगातार शासकीय योजनाओं की जानकारी उनकी ओर से ली जा रही है। इसमें लाभार्थी अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं, जहां सुधार की आवश्यकता है, वहां तत्काल आदेश भी जारी किए जा रहे हैं और अधिकांश जगह लोग अपनी संतुष्टि व्यक्त कर रहे हैं। देखिए वीडियो-
चुनावी तैयारियों में जुटा राजनीतिक दल
बहरहाल प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव के वर्ष पास आ रहे हैं, प्रदेश के दोनों ही राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों को लेकर आम जनता से मेलजोल बढ़ाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जहां एक ओर प्रदेश में भाजपा लगातार जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन करती नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से स्वयं भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जनता से सीधे रूबरू हो रहे हैं। ऐसे में अब यहां आने वाला समय ही तय करेगा कि जनता के दिलों में कांग्रेस या भाजपा दोनों में से किस राजनीतिक दल की ओर से अपनी पैठ बनाने में सफल हो पाते हैं।