ट्रेनों की लेटलतीफी कायम, यात्रियों को परेशानी से अब तक छुटकारा नहीं

रायपुर: सालभर से ट्रेनों की लेटलतीफी कायम है। रेलवे प्रबंधन सही समय पर ट्रेनों को पटरी पर दौड़ा ही नहीं पा रहा है। अधिकांश ट्रेनों की 3 से 4 घंटे की लेटलतीफी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।;

Update: 2023-01-24 00:02 GMT

रायपुर: सालभर से ट्रेनों की लेटलतीफी कायम है। रेलवे प्रबंधन सही समय पर ट्रेनों को पटरी पर दौड़ा ही नहीं पा रहा है। अधिकांश ट्रेनों की 3 से 4 घंटे की लेटलतीफी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार को 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, जो कि सुबह 8.35 बजे पहुंचती है, वह 2 घंटे से ज्यादा लेट रायपुर स्टेशन पहुंची। वहीं 12130 आजाद हिंद एक्सप्रेस 3 घंटे, दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20848 सुबह 8 बजे के बजाय साढ़े तीन घंटे की देरी से रायपुर स्टेशन पहुंची। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ने तो यूपी-बिहार जाने वालों को तो रुलाकर रख दिया है, इस गाड़ी की घंटों की लेटलतीफी कम होने का नाम नहीं ले रही।

दर्जनों गाड़ियां अब भी लेट

दिल्ली, मुंबई, यूपी समेत अन्य बड़े शहरों तथा राज्यों की कई गाड़ियां अब भी लेटलतीफी का शिकार हैं। एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां अब तक सही समय पर पटरी में नहीं दौड़ पा रही हैं। 12834 अहमदाबाद एक्सप्रेस करीब 2 घंटे की देर से रायपुर स्टेशन पहुंची। वहीं 12808 समता एक्सप्रेस, 12840 शिवनाथ एक्सप्रेस, इंटरसिटी समेत कई गाड़ियां घंटों देरी से रायपुर स्टेशन पहुंच रही हैं।

यात्रियों की दिक्कत बढ़ी

यात्रियों को लेटलतीफी की परेशानी से छुटकारा ही नहीं मिल पा रहा है। घंटों पहले से गाड़ी के इंतजार में यात्री रेलवे स्टेशन पहुंच तो जाते हैं, पर आते ही पता चलता है कि गाड़ी 3 से 4 घंटे लेट स्टेशन पहुंचेगी। ऐसे में यात्री का पूरा समय स्टेशन व वेटिंग हॉल में व्यर्थ हो रहा। लेटलतीफी ने यात्रियों को रुलाकर रख दिया है, कोई सही समय पर काम पर पहुंच नहीं पा रहा तो कोई अस्पताल पहुंचने में लेट हो जा रहा।

Tags:    

Similar News