Formation of new government in CG: छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक आज, माथुर बोले- चौंकाने वाला नाम आएगा सामने
छत्तीसगढ़ में आज भाजपा विधायक मंडल की बैठक होगी। इसके साथ ही सीएम के नाम का भी ऐलान होगा। इससे पहले बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी रायपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि चौंकाने वाला नाम सामने आएगा। पढ़िए पूरी खबर....;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इसके साथ ही सीएम के नाम का भी ऐलान होगा। इससे पहले बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर माथुर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, पर्यवेक्षक रायपुर आ चुके हैं। वे क्या निर्णय करते हैं, उसी का इंतजार है।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि, भाजपा का सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनेगा और चौंकाने वाला नाम सामने आएगा। भूपेश बघेल के कौन बनेगा मुख्यमंत्री के बयान पर माथुर ने कहा कि वह अपनी चिंता करें। आपस में उनकी कुछ दिनों से खींचतान चल रही है। वे उस बात की चिंता करें। माथुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।