तेंदुए की आहट : वनग्राम की सड़क पर बैठा दिखा तेंदुआ, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
राजा शर्मा-डोंगरगढ़। प्राकृतिक सुंदरता से भरा छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डोंगरगढ़ एक बार फिर अपनी जैव विविधता को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। डोंगरगढ़ से लगे वनग्राम कहवापानी की सड़क पर मंगलवार की शाम एक तेंदुआ बैठा दिखाई दिया। लगभग एक घंटे सड़क पर अपनी मादा के साथ अठखेलियां करते तेंदुआ की तस्वीरें आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
तेंदुए की तस्वीरें बर्ड फोटोग्राफर दानेश सिन्हा, अनूप नाइक और सौमित्र आर्या ने ली हैं। मंगलवार को प्रवासी पक्षी यूरेशियन क्रेन की तलाश में निकला ये दल जब शाम को खाली हाथ वापस लौट रहा था, तभी सड़क पर इनका रास्ता तेंदुआ ने रोक लिया । स्वाभाविक रूप से तेंदुए काफी शर्मिले होते हैं, लेकिन यह तेंदुआ लगभग एक घंटे वहीं रहा, थोड़ी देर में मादा भी वहां नजर आई। जिसे इन तीनों फोटोग्राफरों ने जी भर के अपने कैमरे में कैद कर लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले एक गाय का शिकार भी हुआ था। वहीं वन प्रेमियों में तेंदुए की धमक से खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।
कई वन्य जीवों को देखा है ग्रामीणों ने
इसके पहले भी ग्रामीणों ने तेंदुए के अलावा कई वन्य जीव को इस जंगल में देखे हैं, खतरे से बचने यहां के ग्रामीण जंगल में समूह बनाकर आते-जाते हैं, अधिकतर खतरा ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में रहता है, जब वे महुआ चुनने के लिए अक्सर जंगलों में जाया करते हैं। वन्य प्राणी अक्सर यहां जंगल में चरने वाली गाय का शिकार करते हैं। गर्मी के दिनों में ये पानी की तलाश में गांव तक पहुंच जाते हैं।