कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आकाशीय बिजली का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 11 मवेशियों की मौत हो गई है। सभी मवेशी जंगल में चरने के लिए गए थे। कवर्धा जिले में ही एक सप्ताह पहले 33 मवेशियों की मौत हो गई थी। अब पीड़ित किसान प्रशासन से मुवाअज़े की मांग कर रहे हैं। यह मामला बोड़ला ब्लॉक के बोदलपानी जंगल का है।