liquor scam : सुपरवाइजर के घर पेक की जा रही थी नकली शराब... बड़ी संख्या में खाली बोतलें, नकली होलोग्राम और ढक्कन बरामद
आबकारी अधिकारियों की मिली भगत से अब जिले में नकली शराब खपाने का खेल चल रहा है। जिस मात्रा में शीशी, ढक्कन और लेबल बरामद किए गए हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आबकारी विभाग जिले में कितना सक्रिय है। पढ़िए पूरी खबर..;
तुलसी राम जायसवाल-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा ( Bhatapara ) में शराब की ओवर रेटिंग और नकली शराब (Liquor )बेचने को लेकर पिछले कई माह से शिकायत आ रही थी। इस शिकायत को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जांच के निर्देश दिए थे। भाटापारा पुलिस (Bhatapara police ) ने ऐसी ही एक सूचना पर पंचशील नगर भाटापारा में छापा मारकर बड़ी संख्या में शराब (Liquor ) पैक करने की शीशी, ढक्कन और होलोग्राम बरामद किया है।
Also Read - Raid in agriculture center: बिना लाइसेंस के बेच रहा था खाद, अफसरों ने किया सील
चूंकि मामला आबकारी विभाग ( Excise Department ) का है, इस कारण पुलिस ने जब्त की गई सामग्री और आरोपियों को आबकारी विभाग को सौंप दिया है। इसके बाद आबकारी विभाग ( Excise Department ) ने पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू किया है। बता दें कि शिकायत है कि, सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी खुद जिले से गायब रहते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में आबकारी विभाग निरंकुश होकर काम कर रहा है। यहां तक कि शराब (Liquor ) की ओवर रेटिंग पर बिकने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं अवैध शराब (Liquor ) की बिक्री के भी बड़ी संख्या में केस पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। आरोप है कि, आबकारी अधिकारियों की मिली भगत से अब जिले में नकली शराब खपाने का खेल चल रहा है। जिस मात्रा में शीशी, ढक्कन और लेबल बरामद किए गए हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आबकारी विभाग जिले में कितना सक्रिय है।
आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज
वहीं इस पूरी कार्रवाई पर सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी ( Assistant Excise Commissioner Vikas Goswami ) ने बताया कि, शराब में मिलावट की सूचना पर जिला बलौदाबाजार भाटापारा की साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर और आबकारी विभाग बलौदा बजार की संयुक्त कार्यवाही में मकान मालिक रोहित भारद्वाज के घर से उत्तर प्रदेश के रहने वाले महेश प्रताप सिंह और भाटापारा के सूरज कुर्रे के कब्जे से 100 नग देशी मसाला मदिरा का ढक्कन, 25 नग 180 एमएल की खाली शीशियाँ और एक बॉक्स में भरा रैपर भीगा हुआ बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 37 व 42 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर प्रकरण में आगे की जांच के लिए पूछताछ की जा रही है।
सुपरवाइजर के घर ही पेक की जा रही थी नकली शराब
इस मामले में जिस रोहित भारद्वाज को मकान मालिक बताया जा रहा है, वह भाटापारा क्षेत्र की सिद्ध बाबा शराब दुकानों के सुपरवाइजर हैं। आम लोगों में चर्चा का विषय है कि सुपरवाइजर के घर पर नकली शराब बनाने का समान मिलना और अबकारी विभाग को इसकी जानकारी नहीं होना, अबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करती हैं।