गांजा चेकिंग के बहाने लूट : ओडिशा से लौट रहे रायपुर के कारोबारी के सेल्समैन और कार चालक को जंगल में बांधकर 9 लाख रुपये ले भागे बदमाश
महासमुंद। छत्तीसगढ़ का महासमुंद जिला ओडिशा से गांजा लेकर आने वालों का आसान रास्ता है। इसके चलते आए दिन पुलिस यहां गाड़ियों की चेकिंग करती रहती है। इसी बात का लाभ उठाकर बदमाशों ने एक सेल्समैन और ड्राइवर को कार सहित बंधक बनाकर 9 लाख रुपए लूट लिए।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के एक घड़ी कारोबारी का सेल्समैन वसूली और माल की डिलीवरी के बाद ओडिशा से लौट रहा था, तभी खल्लारी थाना क्षेत्र में बोलेरो सवार बदमाशों ने पीछा कर रास्ते में रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए गांजा की चेकिंग के नाम पर सड़क से अंदर ले गए और पेड़ से बांध दिया। दोनों को बांधकर बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि सेल्समैन लगभग सप्ताहभर पहले वसूली और माल डिलीवरी के लिए निकला था। बुधवार को वह खरियार रोड से रायपुर लौट रहा था। सेल्समैन लक्ष्मीनारायण ने पुलिस को बताया कि वसूली के 9 लाख रुपए बैग में रखे थे। बोलेरो से निकलते ही बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और उनकी कार में गांजा होने की सूचना मिलने की बात कहते हुए चेकिंग करने लगे। थोड़ी ही देर बाद बदमाशों ने सेल्समैन को अपनी गाड़ी में बिठा लिया, जबकि उनका साथी कार लेकर साथ में जंगल की ओर आए। सेल्समैन ने बताया कि वहां उसे और ड्राइवर को बदमाशों ने पेड़ से बांध दिया। इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए।
खल्लारी TI के मुताबिक CCTV फुटेज के सहारे बदमों तक पहुंचने की कोशिश जारी है। पुलिस सेल्समैन के बताए हर बात पर गौर कर रही है। इसके अलावा बोलेरो के आने और सेल्समैन के आने के वाहनों के फुटेज खल्लारी थाने से लेकर खरियार रोड तक खंगाल रहे हैं। घटना की तस्दीक नहीं हो पा रही थी, इसके चलते देर रात FIR दर्ज की गई है।