पत्नी को दूसरे की बाहों में देख आपा खो बैठा : गला घोंटकर फंदे पर लटका दिया, थाने पहुंचकर बताया जान लेने का कारण

पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है। फिर शव को पंखे से फांसी पर लटका दिया। इसके बाद खुद ही थाने जाकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-07-10 12:58 GMT

​​​​​​​बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है। फिर शव को पंखे से फांसी पर लटका दिया। इसके बाद खुद ही थाने जाकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामला सेमरिया चौकी थाना क्षेत्र के खंडसरा का है।

मिली जानकारी के अनुसार खंडसरा निवासी सुशील साहू (28) कुछ समय पहले अपनी पत्नी रानी साहू (25) के साथ नौकरी के लिए लखनऊ गया था। सुशील ने आरोप लगाया है कि वहां उसने रानी को किसी अन्य आदमी के साथ संबंध बनाते देख लिया। इसे लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और वे अलग होने पर तैयार हो गए। हालांकि परिजनों के समझाने पर दोनों एक साथ रहे और लखनऊ से 6 जुलाई की शाम बेमेतरा पहुंचे। फिर 7 जुलाई को सुशील सिटी कोतवाली पहुंचा और पत्नी की शिकायत कर दी। साथ ही तलाक को लेकर वकील से भी राय ली। इसके बाद जब वहां घर पहुंचा तो पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर दोनों के बीच फिर विवाद हो गया।

इस पर सुशील ने गुस्से में रानी का गला घोंट दिया। हत्या के बाद वह रानी के शव को घसीटकर कमरे में ले गया और साड़ी से फंदा बनाकर शव को पंखे से लटका दिया। इसके बाद खुद थाने पहुंच पुलिस को वारदात की जानकारी दी। सुशील ने पुलिस को यह भी बताया कि विवाद के दौरान रानी ने उससे कहा था कि वह तलाक ले रहा है। अब इसी तरह 10 पुरुषों को मेरे सामने ही बुलाकर गलत संबंध बनाएगी।​ फिलहाल पुलिस शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Delete Edit


Tags:    

Similar News