CG News: 108 में गूंजी किलकारी...ईएमटी और मितानिन ने सूझबूझ से एम्बुलेंस में गर्भवती महिला का कराया सुरक्षित प्रसव
रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी, इस पर ईएमटी दिलेश ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए ईआरसीपी डॉ वजस की मदद लेते हुए उनकी सलाह पर मितानिन की मदद से और परिजनों की सहमति पर एम्बुलेंस में प्रसव कराने का निर्णय लिया। पढ़िए पूरी खबर...;
लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक में मंगलवार की सुबह गर्भवती महिला ने संजीवनी में एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। संजीवनी स्टफ ने सूझ-बुझ का परिचय देते हुए सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया। फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, लोरमी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बैगाकांपा में गर्भवती महिला खिलेश्वरी बंजारे प्रसव पीड़ा होते ही परिजनों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 के ड्राइवर सूरज धृतलहरे और ईएमटी दिलेश यादव गर्भवती महिला को लेकर हॉस्पिटल जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी, इस पर ईएमटी दिलेश ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए ईआरसीपी डॉ वजस की मदद लेते हुए उनकी सलाह पर मितानिन की मदद से और परिजनों की सहमति पर एम्बुलेंस में प्रसव कराने का निर्णय लिया। इसके पश्चात एम्बुलेंस को सुरक्षित जगह पर खड़े कर ईएमटी ने मितानिन की मदद से गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इसके बाद मां और बेटे को जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया। परिजनों ने सुरक्षित प्रसव के लिए 108 संजीवनी एक्सप्रेस टीम को धन्यवाद दिया।