छत्तीसगढ़ में भी लव जिहाद : गुजरात से फ्लाइट पर आया शाहबाज खान, युवती को पेचकस से 51 बार गोदकर की हत्या, फोन पर बात नहीं करने से था नाराज...
शाहबाज खान नाम के युवक ने 51 बार पेचकस से गोदकर नीलकुसुम हत्या कर दी, क्योंकि वह उससे फोन पर बात नहीं कर रही थी। शाहबाज उसे मारने के लिए गुजरात से फ्लाइट लेकर प्रदेश पहुंचा था। पढ़िए पूरी खबर..;
उमेश यादव/कोरबा। छत्तीसगढ़ में जशपुर के बाद अब कोरबा जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां फोन पर बात नहीं करने पर गुजरात से आकर एक मुस्लिम युवक ने युवती की पेचकस से गोदा बेरहमी से हत्या कर दी है। मृतका का नाम नीलकुसुम बताया जा रहा है। मामला सीएसईबी पुलिस चौकी का है।
गुजरात से फ्लाइट लेकर आया था छत्तीसगढ़
दरअसल, शनिवार को जिले के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की पंप हाउस कालोनी में खून से लथपथ 21 वर्षीय नीलकुसुम की लाश मिली थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि शाहबाज खान नाम के युवक ने 51 बार पेचकस से गोदकर नीलकुसुम हत्या कर दी, क्योंकि वह उससे फोन पर बात नहीं कर रही थी। शाहबाज उसे मारने के लिए गुजरात से फ्लाइट लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचा था। युवती आदिवासी समाज की थी, जो मतांतरण कर ईसाई बन गई थी। अब पुलिस की 4 टीम शाहबाज की खोज कर रही है। देखिए वीडियो-